Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

कोयला घोटाला: ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को फिर इडी का समन

- Sponsored -

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी को इडी ने तलब किया है। खबर है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोयला घोटाला मामले में उन्हें 2 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। वह, राजधानी कोलकाता स्थित दफ्तर में पेश हो सकते हैं। खास बात है कि बंगाल के दोनों नेताओं ने मंगलवार को ही केंद्रीय एजेंसियों पर सवाल उठाए थे। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय मार्च में भी अभिषेक से पूछताछ कर चुका है।

इस मामले में पश्चिम बंगाल के कुछ कढर अधिकारियों के नाम भी सामने आए थे। वहीं, टीएमसी के युवा नेता विनय मिश्रा और स्थानीय कोयला संचालक अनूप मांझी इस घोटाले के मुख्य आरोपी हैं। कथित तौर पर वह अभिषेक के करीबी हैं। कोयला घोटाला में पहले सेंट्रल ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन यानी उइक ने जांच शुरू की थी। साथ में ईडी की जांच भी जारी है।

- Sponsored -

नवंबर 2020 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था और आरोप लगाए थे कि हजारों करोड़ों रुपये की कीमत का अवैध तरीके से खनन किया हुआ कोयला सालों से ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाए थे कि यह काम पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्से में चल रहे रैकेट की मदद से चल रहा है, जहां ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कई खदाने चलाता है।

21 फरवरी 2021 को सीबीआई की टीम अभिषेक के आवास पर पहुंची और उनकी पत्नी रुजिरा और रिश्तेदार मेनका गंभीर को समन जारी किया। नवंबर 2020 में सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई फेमा के आधार पर ईडी ने ढटछअ के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया था। ईडी ने दावा किया था कि सांसद ने इस अवैध कारोबार से धन जुटाया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.