- Sponsored -
सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट नगर पंचायत में पदस्थ एक सीएमओ को आज लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस रीवा के अनुसार चित्रकूट नगर पंचायत में पदस्थ सीएमओ कृष्णपाल ंिसह को शिकायतकर्ता अनिल तिवारी से यह रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी अधिकारी ने अनिल से अनुकंपा नियुक्ति के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत अनिल द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा से की गयी। शिकायत के बाद आरोपी को अनिल से यह रिश्वत लेते दबोच लिया गया।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
- Sponsored -
Comments are closed.