Live 7 Bharat
जनता की आवाज

“सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ” के तर्ज पर हो रहा है विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर नवीन प्रयास को मिलेगी अब राज्य भर में पहचान

विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की जागरूकता से ही बढ़ेगी विद्यालयों में उपस्थिति :  बादल राज

- Sponsored -

IMG 20230924 WA0037
रविकान्त मिश्रा
सिमडेगा : राज्य का ऐसा जिला जहां हॉकी के साथ-साथ कई प्रतिभावान खिलाड़ियों वैज्ञानिकों को देश की सेवा पर तत्पर किया तो वहीं आज के समय में कल के भविष्य की निर्माण पर अपनी एक अलग दिशा गढ़ने को लेकर तैयार है, जहां 10वीं एवं 12वीं (विज्ञान) बोर्ड के परिणाम जब 23 मई 2023 को घोषित किए गए तो सिमडेगा जिला दोनों ही परीक्षाओं में राज्य में 23वें स्थान पर रहा। यह शिक्षा विभाग के लिए एक चुनौती भरा विषय था, जब खराब परिणाम का विस्तृत विश्लेषण किया गया तो कई सारे कारण सामने आए। जिनमें सर्वप्रमुख था – छात्रों की उपस्थिति ।

IMG 20230924 WA0034

वैसे छात्र जो निरन्तर विद्यालय आते है उनका परीक्षाफल तुलनात्मक रूप से काफी बेहतर रहा है। उपस्थिति बढ़ाने हेतु जो भी विकल्प पहले से मौजूद थे उन्हें सुदृढ़ करते हुए जागरूकता फैलाने की दिशा पर आज शिक्षा विभाग नवीन प्रयास कर रहा है। इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, सिमडेगा के माध्यम से प्रोजेक्ट टीम के द्वारा साप्ताहिक परीक्षाओं की शुरूआत की गयी जिसके तहत मेंटरशिप कार्यक्रम की शरुआत की गयी और प्रत्येक 20-25 छात्रों के लिए एक-एक मेंटर शिक्षक नामित कर दिया गया। इस प्रकार प्रत्येक छात्र के लिए मेंटरशिप सुनिश्चित की गयी। ये मेंटर शिक्षक एक-एक छात्र के क्रमिक विकास से लेकर इनकी उपस्थिति तक के लिए जिम्मेदार बनाए गए ये मेंटर शिक्षक हर एक बच्चे के अभिभावकों से निरन्तर संपर्क में रहते हुए बच्चे के विकास एवं उपस्थिति से उन्हें अवगत कराते रहते है। इन सबके परिणामस्वरूप विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ी। लेकिन फिर भी यह उपस्थिति 75% के आसपास रही। एक विद्यार्थी वर्ग ऐसा भी था जिनके अभिभावक पूर्ण रूप से अनभिज्ञ पाए गए या फिर उनका आवास नेटवर्क रहित क्षेत्र में था।

IMG 20230924 203237

जिनसे शिक्षकों का लगातार मोबाईल के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था। बार-बार शिक्षकों का उनके गाँवों में भ्रमण भी कई कारणों से संभव नहीं हो पा रहा था। इन सबको ध्यान में रखते हुए प्रयोग के तौर पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज के निर्देशन पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिकरियाटीड़ में संयुक्त रूप से एक अनूठी पहल की शुरूआत की गयी।

IMG 20230924 175342

इसके लिए वहाँ के प्रभारी प्राचार्य अरूण कुमार सिंह के साथ मिलकर DIET की टीम ने व्यापक रूप रेखा तैयार करते हुए “सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ” नामक एक अनूठी पहल की। इस कार्यक्रम में विद्यालय ने हर टोले मुहल्ले जहाँ से बच्चे आते है वहाँ से एक मॉनीटर छात्र नामित कर दिया एवं उसे एक सीटी मुहैया करा दी गयी। उस मॉनीटर छात्र का कार्य प्रत्येक विद्यालय दिवस में सुबह 8 बजे से सीटी बजाते हुए हर घर के सामने से गुजरना है जहाँ से बच्चे विद्यालय में पढ़ने आते है। इसके लिए PTM एवं SMC के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया गया एवं विद्यालय विकास निधि के माध्यम से ‘सीटी’ खरीदकर मॉनीटर बच्चों को दिया गया। एक महीने से चल रहे अभियान का फायदा यह हुआ कि मानसून का दौर होने के बावजूद एवं आईपलू और मौसमी बुखार के प्रभाव के बाद भी विद्यालय में 92% तक छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गयी आज इस प्रयोग का ही यह नतीजा सामने आया है कि पूरे राज्य भर में सिमडेगा जिले में विद्यार्थियों की प्रत्येक दिन की उपस्थिति में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।

IMG 20230924 181225

वहीं यह प्रयोग इतना सफल रहा है कि इसकी प्रेरणा से जिले के बाद अब पूरे राज्य के सभी विद्यालयों में इसे  शुरुआत करने की दिशा में पहल कर रही है। जिससे सिमडेगा जिला केवल हॉकी में ही नहीं बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहा है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: