Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कोडरमा में 25 हजार रिश्वत लेते सिटी मैनेजर गिरफ्तार, ACB की टीम ने की कार्रवाई

- Sponsored -

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने नगर पर्षद झुमरीतिलैया के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को बुधवार को गिरफ्तार किया, क्योंकि वे घूस लेते हुए पकड़े गए थे। सिटी मैनेजर अपने कार्यालय कक्ष में ही एक विज्ञापन एजेंसी के प्रतिनिधि से 25 हजार रुपये की घूस ले रहे थे, और इस पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की।

इस दौरान, एसीबी की टीम और सिटी मैनेजर के बीच हाथापाई की गई। एसीबी की टीम ने सिटी मैनेजर को हजारीबाग ले जाया और फिर वहां पर उन्हें गिरफ्तार किया।

- Sponsored -

राजीव लोचन सिंह विद्यार्थी ने एसीबी हजारीबाग के एसपी को एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय के खिलाफ घूस लेने का आरोप था।

श्री विद्यार्थी की एजेंसी ‘मेसर्स गायत्री इंटरप्राइजेज’ नगर पर्षद क्षेत्र में विज्ञापन बोर्ड लगा कर विभिन्न कंपनियों और प्रतिष्ठानों का प्रचार-प्रसार करती है। उनकी एजेंसी और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच एकरारनामा था, जो 31 जनवरी 2024 तक मान्य था, लेकिन उसके बाद पर्षद ने नई नियमावली बनाई और उसका अस्वीकार किया।

- Sponsored -

श्री विद्यार्थी ने फिर अपनी एजेंसी का पंजीकरण दोबारा कराया, लेकिन सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय ने उनसे घूस मांगने का प्रयास किया। वे ‘लुब्रिकेंट’ शब्द का उपयोग करके घूस मांगते थे। शिकायत के बाद, एसीबी हजारीबाग ने कार्रवाई की और सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को गिरफ्तार किया।_Blue And Red Futuristic Game YouTube Channel Art 68

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: