Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

विकास व समस्याओं का समाधान के लिए प्रतिबद्ध नगर परिषद: श्रीमती अनुपमा भगत

- Sponsored -

नगर परिषद अध्यक्ष ने किया पीएसी पथ का शुभारंभ 
कयूम खान
लोहरदगाः लोहरदगा नगर परिषद स्थिति वार्ड नंबर 01 कुरैशी मुहल्ला में नवनिर्मित पीसीसी पथ का शुभारंभ नगर अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा भगत के कर कमलों से किया गया। मौके पर उन्होंने नगर परिषद के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए कार्य करने की बात कही। कहा कि वार्डो की समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर परिषद लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वार्ड की हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। पीसीसी पथ नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। साथ ही छोटी-मोटी दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई थी। पर अब पीसीसी पथ का निर्माण हो जाने से नागरिकों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अभी हमारा देश संक्रमण दौर से गुजर रहा है। इसमें लापरवाही नही बरतें, अपने नजदीकी लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने को प्रेरित करें एवं सभी गाइडलाइंस का पालन करें। मौके पर नप अध्यक्ष श्रीमती भगत द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया। उद्घाटन के मौके पर वार्ड पार्षद गुलनाज परवीन, नगर परिषद के सहायक अभियंता सचिन महतो, अभिषेक कुमार, फारूक कुरैशी, बेलाल क़ुरैशी, तौकीर क़ुरैशी, फयाज क़ुरैशी, मोख्तार क़ुरैशी, शहाबुद्दीन क़ुरैशी, साजिद क़ुरैशी, नेहाल क़ुरैशी, हाविद क़ुरैशी, नाशिमा खातून, रिहाना खातून, समीमा खातून, नूरजहाँ खातून, शकीला खातून, रविला खातून आदि मौजूद थे।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.