चर्चित पत्थर व्यवसायी प्रकाश चन्द यादव उर्फ मुंगेरी लाल यादव को साहिबगंज पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत रांची एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार।
- Sponsored -
साहिबगंज :साहिबगंज में पत्थर किंग कहे जाने वाले प्रकाश चन्द यादव उर्फ मुंगेरीलाल यादव को 29 जुलाई को साहिबगंज पुलिस ने रांची एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा कि 29 जुलाई को करीब दोपहर 1:30 बजे बरहेट थाने की पुलिस रांची एयरपोर्ट पहुंची और मौका मिलते ही प्रकाश चन्द यादव को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि प्रकाश चन्द यादव रांची एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से पटना जाने की तैयारी में थे. इससे पहले ही साहिबगंज पुलिस ने उन्हें अपने गिरफ़्त में ले लिया. प्रकाश चन्द की गिरफ़्तारी राजमहल कांड संख्या 67/22 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार प्रकाश चन्द यादव के ऊपर कुल 14 मामला दर्ज है जिसमें 13 मामले में जमानत हो चुकी है। बताया जाता है कि राजमहल कांड संख्या 67/20 22 में भी सोमवार को न्यायालय में सुनवाई होना था। किसी काम के लिए रांची से पटना जाने के क्रम में रांची एयरपोर्ट से साहिबगंज पुलिस प्रकाश चन्द यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरफ्तार कर प्रकाश चन्द यादव फिलहाल पुलिस की टीम प्रकाश चन्द यादव से पूछताछ कर रही है.प्रकाश चन्द यादव को साहिबगंज जिले का सबसे बड़ा पत्थर कारोबारी बताया जाता है. एक साल पहले तक वह जिले में सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला कारोबारी था. साहिबगंज के पत्थर कारोबारी ही प्रकाश चन्द यादव को पत्थर कारोबार का किंग कहते हैं. जयप्रकाश यादव का भी गंगा नदी में जहाज चलता था. कथित तौर पर लगभग दो साल से पंकज मिश्रा से रंजिश के चलते प्रकाश चन्द यादव को व्यवसाय में भारी नुकसान हुआ है। प्रकाश चन्द यादव को साहिबगंज पुलिस सबसे पहले राजमहल अनुमंडल अस्पताल लेकर गया वहां डाक्टरों की टीम गठित कर उनका कोविड का टेस्ट कराया गया उसके बाद उन्हें लेकर राजमहल व्यवहार न्यायालय लाया गया, वहां एस डी जे एम कोर्ट में पेश किया।एस डी जे एम हसिमुद्दीन वारिस के समक्ष पेश किया वहीं से प्रकाश चन्द यादव को जेल भेज दिया गया। मौके पर राजमहल एस डी पी ओ यज्ञ नारायण तिवारी पुलिस निरीक्षक राजमहल राजीव रंजन सिंह, पुलिस निरीक्षक बरहरवा प्रदीप उरांव, राजमहल थाना प्रभारी प्रनीत पटेल ,कोटलपोखर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार तालझारी थाना प्रभारी प्रदीप टूडू बड़हरवा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.