इंदौर में कोरोना के नए वैरियंट को लेकर चौकसी बड़ी
- Sponsored -
इंदौर:कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित रहे मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के नए वैरियंट ‘ओमिक्रॉन’ को लेकर चौकसी बड़ा दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (सीएमएचओ) के कोरोना कंट्रोल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी इन दिनों बड़ा दी गई है।
उन्होंने बताया नए वैरियंट को लेकर हाल ही में प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर बीती एक नवंबर से अब तक इंदौर पहुँचे डेढ़ सौ से ज्यादा विदेशी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच और उनके कोरोना सैम्पल लिए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। इंदौर के विभिन्न 33 पुलिस थाना क्षेत्रों के अंतर्गत रहने वाले इन संदेहियों की प्राथमिक जांच आगामी 48 घंटो में पूरी की जा सकती है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया ने बताया कि इससे पहले भी देखा गया है कि किसी भी एक देश में सामने आया कोरोना संक्रमण का नया स्वरूप हवाई यात्रा करने वाले नागरिकों के मध्यस्थ अन्य देशों में फैला है। लिहाजा इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय देवी अहिल्या विमानतल पर चौकसी बड़ा दी गई है। अब तक की जांच पड़ताल में नए वैरियंट का यहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
- Sponsored -
Comments are closed.