Live 7 Bharat
जनता की आवाज

इजरायल-हमास युद्ध पर चीन के बदले रुख ने दुनिया को चौंकाया

इजरायल को भी आत्मरक्षा का अधिकार- चीन

- Sponsored -

दिल्ली डेस्क

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच वर्ल्ड पॉलिटिक्स में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. अबतक सिर्फ गाजा पर इजरायली हमला रोकने की वकालत करने वाले चीन ने अब अपने रुख में बड़ा बदलाव किया है. चीन ने कहा है कि इजरायल को भी आत्मरक्षा का अधिकार है.चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी अपने इजरायली समकक्ष एली कोहेन से फोन पर बात भी की.चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि ,अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करते हुए अपने नागरिकों की सुरक्षा का अधिकार सभी देशों के पास है. युद्ध शुरू होने के बाद ये पहला मौका है जब चीन और इजरायल के नेताओं की आपस में बात हुई है. हालांकि चीन ने भले ही इजरायल के आत्मरक्षा की वकालत तो की है परन्तु आतंकी संगठन हमास की खुलकर आलोचना नहीं की है.

- Sponsored -

इससे पहले चीन ने आम लोगों की सुरक्षा का हवाला देते हुए तत्काल युद्ध रोकने की मांग की थी. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने समस्या के जल्द समाधानके लिए अरब देशों और मिश्र के साथ समन्वय करने की पेशकश भी की थी. अब इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर चीन के रुख में आए बदलाव को विश्व की राजनीति में बदलाव का संकेत माना जा रहा है. खबर है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं. 26 से 28 अक्टूबर तक वाशिंगटन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मेजबानी करेंगे. इस दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वेश्विक मुद्दों पर बातचीत होगी. विदेश विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी है.

गौरतलब है कि युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश खुलेआम इजरायल का समर्थन कर चुके हैं, वहीं चीन का रूख शुरू से इजरायल के विरोध में था. इजरायल और अमेरिका ने हमास के आतंकी हमलों का विरोध नहीं करने पर चीन की काफी आलोचना की थी.लेकिन अब चीन के रूख में साफ तौर से बदलाव दिख रहा है. इससे विश्व समुदाय द्वारा युद्ध को रोके जाने की पहल तेज होने की भी संभावना भी दिख रही है.

- Sponsored -

सात अक्टूबर को इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमले में 1400 निर्दोष लोग मारे गए. इसके साथ ही आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बना लिया. हमास के आतंकियों ने बड़ी ही बर्बरता से लोगों की हत्या की . मासूम बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ा. इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. युद्ध में अबतक करीब पांच हजार लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: