सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चियों ने राज्यपाल को बांधी राखी,राज्यपाल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
- Sponsored -
कोडरमा : सेक्रेड हार्ट स्कूल की छात्राओं ने झारखंड के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस को 10 अगस्त को राखी बांधी। इस क्रम में महामहिम राज्यपाल ने बच्चों से उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने लगभग 20 मिनट तक बच्चों से बात की और पढ़ाई की जानकारी ली। राज्यपाल महोदय ने बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट और उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने राजभवन परिसर में बने पार्क में घूमने की अनुमति दी। उन्होंने जहाँ एक ओर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की वहीं बच्चों ने भी उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं महामहिम राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी और राज्यपाल के परिसहाय अपूर्व शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल की ओर से राज्यपाल महोदय को स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा और प्राचार्य नवीन कुमार ने बच्चों को राखी बांधने की अनुमति देने के लिए महामहिम राज्यपाल के प्रति आभार जताया। इस मौके पर बच्चों में सुहानी कुमारी, माही पांडेय, सौम्या कुमारी, दिव्या कुमारी, कौशांभी मालवा, सृष्टि राज, शिक्षकों में प्रवीण कुमार और मनोज पांडेय मौजूद थे। बता दें कि कोडरमा में यह पहला मौका है, जब किसी स्कूल की छात्राओं ने राज्यपाल को राखी बांधी हो। राज्यपाल को राखी बांधना सेक्रेड हार्ट स्कूल परिवार के लिए अविस्मरणीय पल था।
- Sponsored -
Comments are closed.