Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मुख्यमंत्री धमकी मामला: हिंदू महासभा नेता धर्मेंद्र और तीन अन्य को मिली जमानत

- Sponsored -

मंगलुरु : कर्नाटक में मंगलुरु के दूसरी जेएमएफसी अदालत ने हिंदू महासभा के महासचिव धर्मेंद्र और अन्य तीन को मुख्यमंत्री को कथित धमकी के मामले में जमानत दे दी है। यह जानकारी गुरुवार को दी गयी।
हिन्दू सभा नेता धमेंन्द्र को बुधवार शाम को अदालत ने जमानत दे दी है। धमेन्द्र ने हाल ही में मंगलुरु में मैसुरु में मंदिर ढहाए जाने के बाद शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि अगर प्रदेश के मंदिरों को ढहाया जाना जारी रहा तो हिन्दू महासभा बोम्मई सरकार को नहीं छोड़ेगी।
डॉ लोहित कुमार सुवर्णा ने बरके पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें हिन्दू महासभा नेता धर्मेंद्र ने 18 सितंबर को एक संवाददता सम्मेलन में मैसूर में नंजनगुड के पास एक मंदिर के विध्वंस के मामले में मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मइ और भारतीय जनता पार्टी सरकार को धमकी दी थी।मुख्यमंत्री को धमकी देने के बाद रविवार को धमेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अन्य तीन को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद धर्मेन्द्र को बुधवार तक पुलिस हिरासत में रखा गया जबकि अन्य तीन जिनके नाम राजेश पुतरान, प्रेम पोलाली और संदीप शेट्टी हैं उनको एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.