Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मुख्यमंत्री ने निवेशकों से मिले, कहा- भविष्य की सोच के साथ आगे आगे बढ़ रहा झारखंड

- Sponsored -

राज्य में उद्योग लगाने में देंगे हरसंभव सहयोग
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे में निवेशकों से मिलकर कहा कि वे निश्चिंत होकर झारखंड आयें और निवेश करें। सरकार उन्हें उद्योग लगाने में रह जरूरी सहुलियतें और सहयोग देगी। श्री सोरेन ने एक चैनल को दिये गये अपने इंटरव्यू में कहा कि झारखंड में निवेश की अपार संभावना है। राज्य भविष्य की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने अगले 15 साल की रूपरेखा बनायी है, जिससे निवेशकों के पास पर्याप्त अवसर रहेंगे। पिछली सरकार ने खान और खनिज से आगे नहीं सोचा था, लेकिन अब स्थिति बदल गयी है। अब राज्य के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कारण सरकार उद्यमियों को आमंत्रित कर रही है। उद्योग लगने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और इससे पलायन में कमी आयेगी। आरक्षण नीति का असर उद्योग पर नहीं पड़ेगा। झारखंड के लोग उद्योगों का कभी विरोध नहीं करते, बल्कि उद्योगपतियों के विकास में सतत प्रयासरत रहते हैं। राज्य में ईमानदार और समर्पित श्रमबल है। इस कारण निवेशकों को आने में कोई परेशानी नहीं होगी। सरकार लंबे समय को ध्यान में रखकर विकास की प्रक्रिया बढ़ाने पर जोर दे रही है, ताकि एक साथ कई लाभ दिखेंगे। यह लाभ कुछ सालों में जरूर नजर भी आने लगेगा।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.