Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बिरसा हरित ग्राम योजना सम्मान समारोह में बोले मुख्यमंत्री हेमतं सोरेन

- Sponsored -

50 एकड़ तक भूमि पर बागवानी को दी जायेगी स्वीकृति: हेमतं सोरेन
सर्वजन पेंशन योजना का लाभ नहीं देने पर होगी कारर्वाई
वन व नदियों से ही झारखण्ड की पहचान
सिर्फ आम ही नहीं, अन्य पौधे भी बागवानी में लगाएं
उत्पादकों के लिए कोल्ड स्टोर व बाजार उपलब्ध करायेगी सरकार
लोहरदगा: वतर्मान में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत अधिकतम 01 एकड़ पर योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिसे हमारी सरकार जल्द ही 50 एकड़ पर किसानों को लाभ देने पर विचार कर रही है। इसका दायरा बढ़ाया जायेगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को लोहरदगा बीएस कॉलेज स्टेडियम में बिरसा हरित ग्राम योजना के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि सिर्फ आम की बागवानी ही नहीं, इच्छुक व्यक्ति पपीता, नींबू, आंवला, लीची, सहजन आदि की भी बागवानी कर आपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। सरकार द्वारा जिनकों बिरसा हरित ग्राम योजना का लाभ लोहरदगा जिला में दिया गया उसका आकलन करने पूरी सरकार यहां पहुंची है। वन व नदियों से ही झारखण्ड की पहचान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी जगह सरकारी भूमि परती पड़ी है, तो इच्छुक लोग उस भूमि पर पेड़ लगाकर भी उसका सामूहिक पट्टा हासिल कर सकते हैं। उन्हें उनके लगाये गये पेड़ों का लाभ दिया जायेगा। अगर किसान अधिक से अधिक उत्पादन करते हैं उनके लिए राज्य सरकार कोल्ड स्टोरेज और बाजार की व्यवस्था करेगी। उन्हें उस उपज का अधिकतम मूल्य दिलाया जायेगा। आज बाजार नहीं मिलता है तो उसका फायदा दलाल व बिचौलिये किस्म के लोग उठाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी सरकार दूर-दराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी योजनाएं पहुंचा रही हैं। हर छोटी-बडीत्र योजना सरकार तक पहुंचायी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी सरकार दूर-दराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी योजनाएं पहुंचा रही है। हर छोटी-बडी योजना सरकार द्वारा लोगों तक पहुंचायी जा रही है। लोगों को बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, दीबी बाड़ी योजना, नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री ऋण माफी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि का लाभ दिया जा रहा है। चाहे वह नौकरी हो या स्वरोजगार, सभी योजनाओं से लोगों को जोड़ा जा रहा है। जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी, सब बाजार-हाट दुकानें बंद थी, तब कुछ कड़े कदमों के साथ हमनें इस योजना को लागू किया, ताकि अन्य राज्यों से यहां लौटे किसानों को रोजगार से जोड़ा जा सके। कोरोना में कई राज्यों में जान का नुकसान हुआ लेकिन झारखण्ड में सरकार ने जान बचाने की दिशा में कई बेहतर कार्य किये। लोहरदगा बहुत छोटा जिला है लेकिन यहां बहुत अच्छा कार्य बिरसा हरित ग्राम योजना में हुआ है।
सर्वजन पेंशन का लाभ दें अधिकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हर 60 वर्ष, एकल महिला, विधवा महिला, नि:शक्तजनों को एक पेंशन योजना के अंतर्गत सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित किये जाने का कार्य किया है। पूरे राज्य मे ंइसे लागू किया गया है। इसके तहत अब बीपीएल कार्ड की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। अगर कोई अधिकारी इसका लाभ देने से किसी को वंचित करते हैं तो उस अधिकारी पर कारर्वाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि टाना भगतों के लिए राज्य सरकार ने उनके वस्त्रों के लिए दी जाने वाली राशि चार हजार रूपये से बढ़ाकर आठ हजार रूपये कर दिया गया है।
मजदूरों की राशि 225 रूपये से बढ़ाकर 237 रूपये
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाना भगतों के लिए राज्य सरकार ने उनके वस्त्रों के लिए दी जाने वाली राशि चार हजार रूपये से बढ़ाकर आठ हजार रूपये कर दिया गया है। जो पशुपालन की इच्छा रखते हैं उन्हें पशुधन दिया जा रहा है, खेती के लिए ट्रैक्टर, हल आदि दिया जा रहा है। मनरेगा मजदूरों की राशि 225 रूपये से बढ़ाकर 237 रूपये कर दी गई है। मनरेगा मजदूरी भुगतान में जो तकनीकी खामियां हैं उसे दूर करने के लिए केंद्र सरकार को पत्राचार किया जा रहा है। जो युवा रोजगार करना चाहते हैं उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ दिया जा रहा है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: