Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

एडीएम ने की वोटर लिस्ट की जांच

- Sponsored -

झरिया: झारखंड में आगामी निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारी शुरू कर चुका है । इसके तहत धनबाद जिलें के वोटर लिस्ट में सुधार व अनियमितता की जांच की जा रही है जांच के दौरान शनिवार को धनबाद जिला प्रशासन की ओर से एडीएम लॉ एंड आॅर्डर कुमार ताराचंद झरिया विधानसभा के घनुडीह बूथ नंबर 221, 222, 222 में पहुंचे। जहां जांच के क्रम में मात्र 25 से 30 परसेंट ही वोटर पाए गए जिसे लेकर धनबाद एडीएम लॉ एंड आॅर्डर कुमार ने तीनों बूथ से संबंधित पूरी रिपोर्ट स्थानीय बीएलओ और सुपरवाइजर को 3 दिनों के भीतर देने का निर्देश दिया। पूछा गया की किन कारणों से वोटर लिस्ट के अनुसार वोटरों की संख्या कम है। हालांकि एडीएम ने कहा की कम वोटर होने का यही कारण हो सकता है कि कई लोगों को यहां से विस्थापित किया गया है साथ ही कई मजदूर हो सकते हैं जो अब दूसरे जगह चले गए हो लेकिन जो भी कारण है उसे स्पष्ट कर वोटर लिस्ट में सुधार किया जाएगा और जो भी वोटर बचे हैं उन्हीं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होगा। कहा कि सुधार की प्रक्रिया अभी लगातार चलेगी ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.