Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

राहे:पंचायत चुनाव टालना सरकार का हिडेन एजेंडा-विनय महतो धीरज

- Sponsored -

IMG 20211129 WA0030

- Sponsored -

राहे-भाजपा राहे मंडल द्वारा पंचायत चुनाव शीघ्र कराने, जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने, किसानों का धान क्रय करने,बालू के अवैध खनन को रोकने समेत अन्य जन मुद्दों पर प्रखंड मुख्यालय के बाहर मंडल अध्यक्ष चितरंजन महतो की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष विनय महतो धीरज ने कहा कि पंचायत चुनाव नहीं कराना सरकार का हिडेन एजेंडा है। चुनाव को टालकर 15 वें वित्त आयोग के राशि समेत सरकारी फंड की राशि को बंदरबांट करने में लगी है। चुनाव आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारी पूर्ण होने के बावजूद भी चुनाव नहीं कराया जा रहा है,सरकार डरी हुई है।जेपीएससी पीटी परीक्षा में घोर अनियमितता बढ़ती गई है उन्होंने परीक्षा रद्द करने तथा किसानों का धान जल्द क्रय करने की मांग की है।वहीं मंडल प्रभारी रंजीत लाहेरी ने कहा कि सरकार किसान और युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही है। धरना के बाद राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर दिलेश्वर महतो,शिवप्रसाद मेहता, ज्योति प्रसाद,युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज महतो,रामधन महतो,दुर्योधन महतो,मदन महतो,भरत दास, कार्तिक मांझी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.