Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

चंदनकियारी:आपके अधिकार ,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

- Sponsored -

IMG 20211130 WA0023

चंदनकीयारी : झारखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की आयोजन मंगलवार को कुसुमकियारी पंचायत में की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो के जीप अध्यक्ष सुषमा देवी चंदनकीयरी बिडिओ अजय कुमार वर्मा, अंचल के सीओ रामा रविदास, मुखिया वीरेन रजवार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित अधिकारियों ने आये हुए ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी साथ ही उनकी समस्याओ को सुनने का भी काम किया ।

- Sponsored -

IMG 20211130 WA0022

इस दौरान जीप अघ्यक्ष सुषमा देवी, बिडिओ,सीओ ने असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल का भी वितरण किए, जीप अध्यक्षा में कहा कि कुसमकियारी पंचायत समेत प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास जिस स्तर पर गरीबों को जरूरत है उस स्तर काफी कम आवास बन रहा है हम चाहते हैं कि इस पर अधिकारी ध्यान दें और चंदनकियारी में ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास बनाने की कोशिश करें ताकि हर गरीबों को आवास का हो। इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन कैंप लगाकर सैकड़ों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया, वहीं कृषि संबंधित स्टॉल, मनरेगा संबंधित स्टॉल, समेत कई तरह की स्टांल लगाकर पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं आवेदन लिया गया , साथ ही कुछ का समाधान किया गया था। प्रखंड में 28 दिसम्बर तक हर दिन एक पंचायत में झारखंड सरकार द्वारा आपके अधिकार ,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, मौके पर सीआई सहदेव दास, जेइ मेघलाल महतो, अशोक कुमार चौघरी,बीपीओ प्रमोद कुमार, पशु चिकित्सक प्रभारी अमित कुमार, पंचायत सेवक सिंटू गोप, राजू प्रमाणिक, तूफान साहनी,गौतम महथा समेत प्रखंड एवं अंचल के कर्मी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.