Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

चंदकियारी:बाइक से निकला युवक गायब

पिता ने दर्ज कराया गुमशुदगी का मामला

- Sponsored -

 

- Sponsored -

IMG 20211130 WA0024
चंदनकियारी: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के नीचु बाजार निवासी जोगेश सूत्रधर ने रविवार को चंदनकियारी थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया हैं। जिसमे उन्होंने लिखा हैं कि उनका पुत्र क्रांति सूत्रधर जिनका मानसिक स्थिति सही नहीं हैं, शनिवार करीब बारह बजे  मोटरसाइकिल के दूसरी चाबी से उनके होंडा साइन जेएच 10 एएस 4212 मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर भाग चुके हैं। जिसके डिक्की में सारी ओरिजनल कागजात हैं। शनिवार से लेकर रविवार तक अपने स्तर से काफी खोजबीन की परंतु कहीं से कुछ पता नहीं चला हैं। उन्होंने आवेदन देकर पुलिस से खोजबीन करने की गुहार लगाया हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.