Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ वी के त्रिपाठी ने राउरकेला स्टेशन का किया निरीक्षण, रेलवे के योजनाओ थर्ड लाइन का किया मुआयना

- Sponsored -

 रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ महाप्रबंधक अर्चना जोशी भी थी शामिल,
राउरकेला इस्पात संयंत्र का दौरा किया और इस्पात संयंत्र के अंदर लोडिंग-अनलोडिंग सुविधाओं की ली जानकारी
चाईबासा / चक्रधरपुर / राउरकेला : रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी अधि‍कारी वीके त्रिपाठी ने दक्षिण- पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को राउरकेला स्टेशन का निरीक्षण किया. अर्चना जोशी, महाप्रबंधक दक्षिण- पूर्व रेलवे और वीके साहू मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर निरीक्षण के दौरान त्रिपाठी के साथ थे. त्रिपाठी ने राउरकेला स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधा उपायों पर चर्चा की और यात्रियों को उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के विकास के निर्देश दिए. सीआरबी ने राउरकेला स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों, अन्य गणमान्य व्यक्तियों और मीडियाकर्मियों से भी मुलाकात की.इससे पहले अध्यक्ष ने सुबह राउरकेला इस्पात संयंत्र का दौरा किया और इस्पात संयंत्र के अंदर लोडिंग-अनलोडिंग सुविधाओं के संबंध में आरएसपी के अधिकारियों के साथ बातचीत की. राउरकेला स्टील प्लांट में त्रिपाठी ने हॉट स्ट्रिप मिल और रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट का दौरा किया. बाद में उन्होंने राउरकेला में बोंडामुंडा रेलवे यार्ड और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण किया. त्रिपाठी ने कल झारसुगुडा में विभिन्न यात्री सुविधा उपायों, वेस्ट केबिन पैनल रूम और क्रू एंड गार्ड लॉबी सहित झारसुगुडा स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया था. उन्होंने सरडेगा का भी दौरा किया और कोयला लदान के संबंध में महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

- Sponsored -

 

- Sponsored -

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का रेल कर्मियों के समस्याओं को  लेकर सौंपा ज्ञापन
दक्षिण  पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी का रविवार को राउरकेला रेलवे स्टेशन में भव्य स्वागत करते हुए चक्रधरपुर मंडल में कार्यरत रेलकर्म‍ियों की समस्याओं से संबंध‍ित पाचं सूत्री ज्ञापन सौंपा. मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा के नेतृत्व में केंद्रीय पदाधिकारी रतन कुमार पंडा, आरके मिश्रा, शाखा सचिव केटी शंकर, डी शेखर राव, डी पति एवं अन्य सक्रिय सदस्य उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे.झापन में टाटानगर यार्ड की तीन लाइन का इस्तेमाल नहीं होने का मुद्दा उठाया गया है. मेंस कांग्रेस के अनुसार टाटानगर यार्ड से टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड और जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में 40 किमी लाइन गई हुई है, लेकिन कई वर्षों से इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इससे रेलवे को राजस्व का नुकसान हो रहा है क्योंकि कंपनियां रेल लाइन की सुविधा लेकर भी सड़क मार्ग से कच्चे सामान मंगाने के साथ तैयार माल की आपूर्ति करता है. इससे रेलवे को कंपनियों के लिए लाइन का इस्तेमाल ढुलाई में करनी चाहिए ताकि लाइन का सार्थक प्रयोग हो और कर्मचारियों को काम करने का बेहतर अवसर मिले.इसके अलावा मेंस कांग्रेस ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन के समक्ष रनिंग कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर में सुधार करने, रात्रि ड्यूटी भत्ता में सीलिंग खत्म करने, एचआरए की सुविधा सभी श्रेणी के कर्मचारियों को देने, रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर एवं क्षमता के अनुरूप पारा मेडिकल कर्मचारी नियुक्त करने, रेलवे कॉलोनियों के सौंदर्यीकरण समेत ट्रेन के साथ कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का मुद्दा उठाया है. मेंस कांग्रेस के अनुसार काम की जिम्मेदारी बढ़ने के साथ ही कर्मचारियों की संख्या कम हो रही है. रिक्तियों को भरना जरूरी है जिससे कर्मचारी तनाव मुक्त होकर काम कर सकें. मुलाकात के बाद मेंस कांग्रेस के केंद्रीय महामंत्री शशि मिश्रा ने कहा कि मेंस कांग्रेस चेयरमैन रेलवे बोर्ड के समक्ष सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा में रेलवे के खाली पड़ी जमीनों पर लीज बेसिस पे रेलकर्मियों को आवंटन किया जाए अन्यथा मल्टीस्टोरी स्टोरी बिल्डिंग बनाकर उसे रेलकर्मियों को 99 वर्ष के लीज पर दिया जाए. इस पर चेयरमैन का सार्थक समर्थन कांग्रेस को प्राप्त हुआ.
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: