चाईबासा: 3 करोड़ की राशि से अत्याधुनिक बस स्टैंड बनेगा, 7 करोड़ की राशि से जोड़ा तालाब का होगा जीर्णोद्धार, 100 करोड़ से अधिक की राशि से चक्रधरपुर में बनेगा कचरा निस्तारण प्लांट
- Sponsored -
नप बोर्ड का निर्णय, गैस पाईप लाईन बिछाने वाली कम्पनी पेयजल विभाग के साथ समन्वय कर करेंगी काम
- Sponsored -
नप बोर्ड की बैठक में कई योजनाओं को दी गई स्वीकृति, सड़क, नाली, साफ सफाई, नप की सुविधा संसाधनों को लेकर हुई चर्चा, कई प्रस्ताव पारित
चाईबासा: नगर परिषद की बैठक में कार्यापालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि शहर मे गैस पाईप लाईन को बिछाने वाली कम्पनी अब पेयजल विभाग से आपसी समन्वय बना कर पाईप लाईन के बिछाने का काम करेगी ताकि भविष्य में फिर पाईपलाईन के क्षतिग्रस्त होने की संभावना नही रहे। नगर परिषद की बैठक नप के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज की अध्यक्ष्ता में बुलायी गई, बैठक में मुख्य रूप से विधायक सदर चाईबासा दीपक बिरुवा भी मौजूद थे । इस बैठक में जन हीत से जुडे अनेक मुद्दे पर निर्णय लिये गये। बैठक में सिंग्ल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरे तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया यदि कोई पकडा जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। बैठक में सिंग्ल युज प्लास्टिक का उपयोग नही करनेपर जोर दिया गया। बैठक में पार्षदो ने जो भी योजनाए दी थी उसे बोर्ड के बैठक में स्वीकृति दी गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पार्षदो के द्वार दिये गये योजनाओ को बैठक में अनुमोदन कर दिया गया है अब इसे सरकार के पास भेज दिया जायेगा। बैठक में शहर की साफ सफाई खास कर नालियो के साफ सफाई पर जोर दिया गया खास कर वर्षा के आने से पूर्व ही सभी नालो की अच्छी तरह से सफाई कराने की स्वीकृति दी गईहै ताकि वर्षा के समय नाले के जाम होने की समस्या न हो। कार्यपालक पदाधिकारी ने नप के बैठक में 328 पीएम आवास योजना के स्वीकृत होने की जानकारी दी। शहर के विभिन्न वार्डो को के लिये केन्द्र सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र के लिये 328 पीएम आवास योजना की स्वीकृति दी गईहै। इसकेअलावा सभी पार्षदो को बाह्य भ्रमण के लिये भी बैठक में स्वीकृति मिली पुराने और नये बस स्टैन्ड नप की बैठक में पुराने बस स्टैन्ड तथा नये बस स्टैन्ड को मिला कर एक नया सुसस्जित बस स्टैन्ड बनाने के प्रस्ताव पर बैठक में स्वीकृति दे दी गई। इसकी कुल लागत 3 करोड होगी जहा हर सुविधा को दिया जायेगा। नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि
- Sponsored -
इसके बन जाने के बाद बस स्टैन्ड की क्षमता भी बढ जायेगा। सबसे महत्वपूर्ण सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कचरा निस्तारण प्लांट के लिए चक्रधरपुर में जगह चिन्हित किया गया है । चक्रधरपुर चाईबासा दोनों को मिलाकर एक कचरा स्थान प्लांट बनाया जाएगा , जिससे शहर से निकलने वाले कूड़े कचरे का निस्तारण होगा। कचरा निस्तारण प्लांट के लिए 100 करोड़ से अधिक की राशि विगत कई वर्षों से आकर पडी हुई है, मगर जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण अब तक प्लांट नहीं बन पाया है । वही लगभग 7 करोड़ की राशि से जोडा तालाब के जीर्णोद्धार की भी योजना बनाई गई है पूर्व में यह योजना खटाई में पड़ गई थी अब नए सिरे से प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेजा गया है। बैठक में सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
- Sponsored -