Live 7 Bharat
जनता की आवाज

चाईबासा : आईसीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में संत जेवियर स्कूल चाईबासा का छात्र वेद राज बना नेशनल सेकेंड टॉपर

- Sponsored -

 बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, प्रधानाचार्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय परिवार ने की शुभकामनाएं
 

- Sponsored -

 वेद ने अपनी उपलब्धि अपने स्कूल शिक्षक के अलावा माता-पिता को दिया ,आईआईटी में जाना चाहता है वेद
चाईबासा : आईसीएससी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में संत जेवियर इंग्लिश स्कूल चाईबासा के छात्र वेद राज ने नेशनल सेकेंड टॉपर का स्‍थान हासिल कर चाईबासा का नाम रौशन किया है। रविवार को आईसीएससी का परिणाम जारी किया गया । पीडब्ल्यूडी विभाग में डीलिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत राजकुमार अग्रवाल व संत जेवियर इंग्लिश स्कूल की केमिस्ट्री शिक्षिका रंजना राज के पुत्र वेद राज ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।वेद ने अपने विद्यालय को ही नहीं बल्कि पूरे राज्य को भी गौरवान्वित किया है. पूरे विद्यालय में हर्ष की दौड़ गई है। वेद ने अपनी उपलब्धि अपने स्कूल शिक्षक के अलावा माता-पिता को दिया है। वेद आईआईटी में जाना चाहता है।सूर्यनारायण भी 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्‍कूल में द्वितीय स्थान पर तथा तनीषा महतो 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

- Sponsored -

संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एंड जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्य रिस्टर ज्योत्सना, उपप्रचार्या सिस्टर ऐलिंडा, सिस्टर हेलेन, सिस्टर शैली, सिस्टर सोनिया कहा कि सभी के कुशल संरक्षण में बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम सामने आया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: