चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम -खूंटी बॉर्डर पर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और पुलिस के बीच मुठभेड़
सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख दिनेश गोप भागा, घटनास्थल से एके-47, गोली सहित दैनिक उपयोग का सामान बरामद
- Sponsored -
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना एवं खूँटी जिला के रनिया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु खूँटी जिला पुलिस, चाईबासा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ 94 बटालियन के पुलिस पदाधिकारी को मिलाकर पीआर मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ 94 बटालियन एवं श्री रमेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, खूँटी के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान संचालित किया गया। अभियान दल द्वारा निर्दिष्ट स्थानों की सर्च की जा रही थी कि उसी कम में आज सुबह करीब 06.15 बजे के आस-पास गुदड़ी थानान्तर्गत ग्राम सिदमा के जंगली क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा अभियान दल पर अचानक घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दिया गया, जिसपर पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी कारवाई की गई एवं पुलिस बल को भारी पड़ता देख पीएलएफआई उग्रवादी जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भाग गए। मुठभेड़ के पश्चात् सर्च के दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में गोली एवं अन्य सामान बरामद हुए है। साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगातर सर्च अभियान जारी है।
घटनास्थल से जप्त सामान :
1. एके 47 रायफल का मैगजीन
- Sponsored -
2. एके47 रायफल का कारतुस -44
3. स्मार्ट फोन -02
4. छोटा मोबईल -02
5. वॉकी टॉकी -01
6. मोबाईल चार्जर
7. पाउच -01
- Sponsored -
8. बैग -05
9. पीएलएफआई का पर्चा
10 पीएफएफआई का चंदा रसीद
11. चटाई कम्बल एवं दैनिक उपभोग के अन्य ढेर सारी वस्तुएँ एवं दवाईयों
अभियान दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
1. पीआर मिश्रा, द्वितीय कमान अधिकारी, सीआरपीएफ 94 बटालियन, खूँटी
2. रमेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, खूँटी।
3.ओम प्रकाश तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा 4. खूँटी जिला पुलिस के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल
5. चाईबासा जिला पुलिस के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल
6. सीआरपीएफ 94 बटालियन, सोदे क्यू०ए०टी० के सशस्त्र बल
- Sponsored -
Comments are closed.