Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

चाईबासा : मनरेगा आयुक्त ने किया मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण

- Sponsored -

IMG 20211203 WA0000
चाईबासा : मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी वी. के द्वारा ग्रामीणों की आस-मनरेगा से विकास अभियान के तहत आयोजित महारोजगार दिवस द्वितीय चरण कार्यक्रम के मौके पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत बंदगांव पंचायत भवन व टेबो पंचायत के डोमबारी गांव में आयोजित कार्यक्रम में बारी-बारी से शिरकत किया गया। जहां मनरेगा आयुक्त के द्वारा मनरेगा योजना 2021-22 में 100 मानव दिवस का कार्य पूर्ण करने वाले श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मनरेगा आयुक्त ने कहा कि मनरेगा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों और श्रमिकों को मनरेगा योजना में काम करते हुए स्वरोजगार से जोड़ना तथा दीदी बाड़ी योजना के आलोक में कुपोषण को दूर करना है। मौके पर मनरेगा आयुक्त के द्वारा श्रमिक से सीधा संवाद भी किया गया तथा उनकी समस्याओं से अवगत होकर समाधान को लेकर आश्वस्त किया गया।
इस क्रम में मनरेगा आयुक्त के द्वारा बंदगांव पंचायत भवन में 8 मेट तथा हिरणी जलप्रपात स्थित कार्यक्रम में 7 मेट को प्रशस्ति पत्र/स्मृति चिन्ह/शॉल देकर सम्मानित किया गया और मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित योजना का स्थल निरीक्षण तत्पश्चात मेड़बंदी योजना, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत निर्मित पीसीसी सड़क तथा पेवर ब्लॉक सड़क का निरीक्षण करते हुए योजनाओं में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। मनरेगा आयुक्त के द्वारा बंदगांव पंचायत भवन कार्यक्रम स्थल के समीप मनरेगा पार्क के समक्ष विधिवत सूचना पट्ट का अनावरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा, बंदगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.