- Sponsored -
चाईबासा : चाईबासा मारवाड़ी सभा द्वारा 4 सितंबर शनिवार को स्थानीय पिल्लई हाल में समाज के 50 से ज्यादा मेधावी युवक युवतियों को सम्मानित किया जाएगा । इसका निर्णय आज मारवाड़ी सभा की कार्यकारिणी समिति में लिया गया । बैठक की अध्यक्षता पवन खिरवाल द्वारा की गई । अध्यक्ष पवन खिरवाल ने बताया कि 2019 में इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी थी उस वर्ष 25 युवक युवतियों को सम्मानित किया गया था ।करोना महामारी के कारण 2020 का कार्यक्रम नहीं हो पाया था इसलिए इस बार वर्ष 2020 एवं 2021का सम्मान एक साथ आयोजित किया जा रहा है ।इस बार भी 10वी एवं 12वीं के साथ साथ चार्टर्ड एकाउंटेंट, एम बी ए , डाक्टर , इंजिनियर समेत अन्य क्षेत्रों में विशेष योग्यता रखने वाले को सम्मानित किया जायगा । बैठक में चाईबासा मारवाड़ी सभा के संरक्षक अनुप कुमार सुल्तानिया, महामंत्री जयप्रकाश मुंदड़ा , उपाध्यक्ष ललित शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, सिद्ध गोपाल गोयल व मधुसूदन अग्रवाल ,सचिव मुकेश मोदी समेत कन्हैयालाल अग्रवाल , शिबुलाल अग्रवाल,रमेश पंसारी , राजीव खिरवाल, संजीव खिरवाल, बाबूलाल विजयवर्गीय, दिलिप शर्मा एव नटवर विजयवर्गीय समेत काफी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित थे ।
- Sponsored -
Comments are closed.