चाईबासा:पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता
श्रम कानून का भी हो रहा है उल्लंघन, कार्यरत मजदूरों को मात्र 250 दे रहा है संवेदक, एजेंसी और संवेदक योजना राशि को लूटने में लगी
- Sponsored -
- Sponsored -
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के प्रखंड- जगन्नाथपुर, पंचायत- मालूका ग्राम जिंतुगड़ा दूरलिपि कृष्णा सिंकु घर के सामने से लोवापी होते हुए मालूका रेलवे स्टेशन तक 1 किलोमीटर पीसीसी पथ निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट डीएमएफटी मद से कार्य कराया जा रहा है उस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ना देकर 250रू मजदूरी दर भुगतान कर रहा है जबकि झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 378 लागू है। ठेकेदार अपना मुनाफा कमाने के लिए मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भुगतान नहीं कर रही है गार्डवाल जुड़ाई निर्माण कार्य में सामग्री 20 गमला बालु, सीमेंट मात्र 1 बोरा सीमेंट जो मापदंड के अनुरूप नहीं है।मामला पुरी तरह उच्च स्तरीय जांच का विषय है।कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल पश्चिम सिंहभूम चाईबासा, द्वारा संचालित योजना की प्रकालित राशि 98 लाख 93 हजार 341 रुपए की लागत से योजना निर्माण का कार्य चल रहा है कार्यस्थल पर कोई साइन बोर्ड नहीं है किस मापदंड से बनेगा संवेदक का नाम गणेश प्रसाद जैंतगढ़ के रहने वाला है। इस संबंध में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, श्रम आयुक्त, कोल्हान आयुक्त उपायुक्त महोदय, श्रम अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर को ज्ञापन सौंपने के बावजूद कोई करवाई नहीं हुआ। 16 जनवरी से काम को बंद कर दिया गया है जब तक मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी एवं बकाया मजदूरी नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।और सभी मजदूर श्रम अधीक्षक का कार्यालय में उपस्थित हो कर अपनी ब्यथा सुनाने गए थे।परंतु श्रम अधीक्षक के नहीं होने के कारण निराश होकर उन्हें वापस लौटना पड़ा। इस संबंध में पुनः उपायुक्त एवं श्रम अधीक्षक चाईबासा को लिखित आवेदन दिया गया है। मौके पर जेनाराम बोबोंगा, पित्रुश बोबोंगा,जूलियस बोबोंगा,जोटेया बोबोंगा,दानियाल बोबोंगा, रजनी सिंकु, सुनीता बोबोंगा, सोनामुनी बोबोंगा, मेंजो बोबोंगा आदि मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.