Live 7 Bharat
जनता की आवाज

केंद्र ने कर्नाटक DGP को CBI डायरेक्टर बनाया; कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही विधायक दल के नेता यानी राज्य के अगले CM का नाम तय करेंगे;

- Sponsored -

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा था कि हमारे DGP इस पद के लायक नहीं हैं। वह भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं, उनके खिलाफ FIR होनी चाहिए। शिवकुमार ने आरोप लगाया था कि सूद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर 25 केस दर्ज किए, लेकिन भाजपा नेताओं पर एक भी केस दर्ज नहीं किया। चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो सूद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार की शाम PM मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवीई चंद्रचूड़ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच एक मीटिंग हुई थी। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में CBI डायरेक्टर के पद के लिए तीन IPS अधिकारियों का चयन किया गया था। PM मोदी और CJI डीवीई चंद्रचूड़ ने प्रवीण सूद के नाम पर मुहर लगाई। सूद के नाम पर अधीर रंजन चौधरी को ऐतराज था।

कर्नाटक में नई सरकार के गठन के लिए बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग हुई। जिसमें दिल्ली से 3 ऑब्जर्वर पहुंचे। मीटिंग में प्रस्ताव पास हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही विधायक दल के नेता यानी राज्य के अगले CM का नाम तय करेंगे। CM की रेस में कांग्रेस कर्नाटक चीफ डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का नाम सबसे आगे है।

- Sponsored -

खड़गे ने ऑब्जर्वर्स से सभी विधायकों की राय लेकर रिपोर्ट भेजने को कहा, इस पर पार्टी हाईकमान फैसला लेगा। कांग्रेस कमेटी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सिद्धारमैया ने मीटिंग में ये प्रस्ताव रखा, जिसका डी.के. शिवकुमार सहित सभी सीनियर लीडर्स ने समर्थन किया।’

- Sponsored -

हालांकि, दोनों नेताओं के समर्थकों ने CM बनाने की मांग को लेकर बेंगलुरु में जगह-जगह पोस्टर चिपका दिए हैं

!

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: