- Sponsored -
चाईबासा : आदिवासी हो समाज महासभा, कला एवं संस्कृति भवन, हरिगुटू चाईबासा में आज आदिवासी हो समाज युवा महासभा सदर अनुमंडल समिति का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया l कार्यक्रम को महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व.सागु सामाड और लिपि के जनक लाको बोदरा पर माल्यार्पण करने साथ-साथ सामूहिक गोवारी कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l कार्यक्रम में नवनियुक्त सदर अनुमंडल समिति के पदाधिकारियों को युवा महासभा, केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष महर्षि महेंद्र सिंकु और दियूरी सदस्य नितिन कुमार जामुदा ने देशऊली परिसर में गोपनीयता का शपथ ग्रहण कराया l इसके साथ ही माला पहनाकर और दामा -दुमंग के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का जोरदार स्वागत किया गया l शपथ ग्रहण समारोह को संबोधन करते हुए युवा महासभा केंद्रीय केंद्रीय समिति महर्षि महेंद्र सिंकू संगठन रह कर संगठनिक के कार्यों और नियमावली का भी जानकारी के साथ अपनी अनुभव को साझा किये l जिलाध्यक्ष गलाय चातोम्बा ने कार्यक्रम के माध्यम से नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी l इस कार्यक्रम में झारखण्ड प्रदेश समिति,पश्चिम सिंहभूम जिला समिति पदाधिकारी के साथ साथ तुरतुंग प्रोजेक्ट के शिक्षक-शिक्षीकायें भी मौजूद रहें l इन पदाधिकारियों ने ली शपथ : सह कोषाध्यक्ष-कन्हैया लाल बिरुली, संगठन सचिव – एलिश बोदरा, शिक्षा सचिव- शकुंतला गुईया , संयुक्त सचिव -तुराम सुंडी, संयुक्त सचिव – रामेश्वर बिरुवा, संस्कृति सचिव -सामु देवगम,क्रीड़ा सचिव -सुनिया बिरुली,सदस्य-सत्येंद्र लागुरी, गोविंदा सिंकू,सुरेश पिंगुवा,आमंत्रित सदस्य -सुषमा सिरका,सोनी तापे, श्रीमती कालूंडिया,
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संघठन सचिव प्रदेश समिति राहुल पुरती, कोषाध्यक्ष शंकर सिदू, अध्यक्ष जिला समिति गलाय चातोम्बा, उपाध्यक्ष जीत सिंह जोजो, सचिव हरीश कुंकल, कोषाध्यक्ष सत्यब्रत बिरुआ,अध्यक्ष अनुमंडल समिति लक्षमण बनरा, उपाध्यक्षअयान सुंडी, सचिव बहादुर कालूंडिया, कोषाध्यक्ष चाहत देवगम, मनोज लागुरी , लक्ष्मण बानरा, हीरामती पाड़ेया, अन्य लोग मौजूद थे l
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.