Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

ऑनलाइन राजस्थानी हरियाणवी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

- Sponsored -

जमशेदपुर। आगामी अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं झारखंड फिल्म्स प्रोमोशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन राजस्थानी हरियाणवी लोक नृत्य का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जेएफपीसी के अध्यक्ष हरि मित्तल, महासचिव शिव कुमार प्रसाद एवं उपाध्यक्ष कमल किशोर अग्रवाल ने दी। उन्होंने आगे बताया कि पूर्वी सिंहभूम और आदित्यपुर क्षेत्र के 14 से 24 वर्ष आयु के युवक-युवती इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को 3 से 5 मिनट का वीडियो बनाकर टेलीग्राम (एप) फोन नंबर 9431110894 में हरि मित्तल को भेजना है। वीडियो के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, उम्र, फोटो, फोन नंबर और गीत का मुखड़ा भी भेजना है। नृत्य के लिए पारंपरिक राजस्थानी हरियाणवी वेष-भूषा होना आवश्यक है। नृत्य एकल या युगल हो सकते हैं। नृत्य में लाइव संगीत अथवा रिकॉर्ड किए हुए गीत संगीत का प्रयोग किया जा सकता है। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर गुरूवार होगी। निर्णायकों का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। विजेताओं में प्रथम को 2हजार, द्वितीय को 1500 और तृतीय को 1000 नगद राशि और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी दिए जायेंगे। विजयी प्रतियोगियों को 7 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होने वाले अग्रसेन जयंती के मुख्य समारोह में (प्रशासन की स्वीकृति प्राप्त होने पर) अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिल सकता है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.