नगड़ी: अंचल कार्यालय में बिना पैसे के नहीं होता हैं काम, पीड़ित महिला ने बताया
बिना पैसे के सीओ और सीआई साहब नहीं करते हैं काम
- Sponsored -
रिपोर्ट: राहुल कुमार,रांची
रांची: लाइव सेवन इससे पहले ही बताया था की नगड़ी अंचल में घनघोर अनियमितता चल रही है. बिना चढ़ावे का एक भी काम नहीं होता है. जिसका जीता-जागता उदाहरण फिर से लाइव सेवन देने जा रहा है. अंचल कार्यालय में पैसे के लेन देन के बगैर कोई भी काम करा पाना सम्भव नही है. किसी भी काम के अंचल कार्यालय जाते हैं, तो उनको बोला जाता है कि यहां बिना चढ़ावे का कोई काम नहीं होता है, हमे ऊपर तक पैसा पहुचाना पड़ता है.
बिना पैसे के सीओ और सीआई साहब नहीं करते हैं काम
- Sponsored -
अपने जमीन के मोटेशन के लिए 3 महीने से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही मिना देवी बताती हैं कि सुबह 10:00 बजे मैं कार्यालय आ जाती हूं, और शाम तक कर्मचारियों के पीछे घूमती रहती हूं, कोई भी जवाब कर्मचारियों की ओर से नहीं दिया जाता है. साथ ही जैसे ही शाम के 5:00 बजते हैं तो कर्मचारी बोलता है, कि हम काम तो कर देंगे. लेकिन बिना पैसे के सीओ और सीआई साहब बिना पैसे का आपका नहीं करेंगे. महिला ने यह भी कहा कि हमारी जमीन खतियानी हैं, और उसके मोटेशन के लिए हम इतना पैसा कहां से लाएंगे. सीओ साहब बिना पैसे के मोटेशन करने को तैयार नहीं है।
- Sponsored -
इसे भी पढ़ें……
वहीं सत्ता में शामिल जेएमएम के पूर्व विधायक पोलुस सोरिन ने नगरी अंचल कार्यालय चौक निरीक्षण के लिए पहुंचे और वहां की भीड़ देखकर वह भी परेशान हो गए और उन्होंने कहा की अंचल कार्यालयों में बिना पैसे का कोई भी मोटेशन नहीं किया जा रहा है. मोटेशन के लिए लोगों को महीनों-महीनों कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. मोटेशन के लिए लोगो से पैसा मंगा जा रहा हैं, ये कैसी व्यवस्था है. सबसे अधिक भ्रष्टाचार राजस्व विभग में है, और यह विभाग मुख्यमंत्री के पास है.ऐसा क्यों हो रहा है. इससे यही साबित हो है कि अफसर को लूटने की छूट मिली होगी. या तो व्यवस्था होगी, क्योकि सभी जान रहे है कि तबादला एक उघोग हो चुका है.
तकनीकी प्राब्लम से जनता का नहीं हो पा रहा हैं काम: सीओ
वही नगड़ी सीओ सन्तोष कुमार शुक्ला ने अपना पक्ष में कहा कि राजस्व में तो कुछ समस्याएं हैं लेकिन जो आरोप लग रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं है, जनता का काम हो रहा है थोड़ी सी तकनीकी प्रॉब्लम की वजह से सुधार में देरी हो रही है. कुछ लोग ऐसे हैं, जो दूसरे का काम ले लेते हैं. और काम नहीं होने पर रणनीति बनाकर दबा बनाने की कोशिश करते हैं, कि किसी तरीके से मेरा काम हो जाए. लेकिन आम जनता का काम बहुत आराम से हो रहा है।
- Sponsored -
Comments are closed.