Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कैश कांड : : कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान, कोंगाड़ी और राजेश की खत्म हो सकती है सदस्यता

- Sponsored -

रांची :कैश कांड में कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने नोटिस भेजा है। तीनों की विधायकी खत्म करने को कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की अनुशंसा पर यह नोटिस भेजा गया है। इन्हें एक सितंबर तक मेल या अधिवक्ता के मार्फत पक्ष रखने को कहा गया है। तीनों को कोलकाता में ही नोटिस रिसीव भी करा दिया गया है।आलम ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि तीनों ने तीन अन्य विधायकों कुमार जयमंगल, भूषण बाड़ा व शिल्पी नेहा तिर्की को सरकार गिराने के लिए आॅफर दिया था। इसके लिए मंत्री पद और 10-10 करोड़ की पेशकश की गई थी। इन विधायकों ने इसकी लिखित शिकायत की है।
इस आधार पर डॉ इरफान, नमन विक्सल और राजेश की विधानसभा की सदस्यता खत्म करने की कार्रवाई की जाए। इधर, निलंबित तीनों विधायकों ने कहा है कि जिस आरोप में नोटिस दिया गया है वह गलत है। उनपर जो आरोप लगाए गए हैं वे भी बेबुनियाद हैं। वे तीनों एक सितंबर को अपना जवाब विधानसभा अध्यक्ष को दे देंगे।तीनों विधायकों ने कांग्रेस अनुशासन समिति को नोटिस का जवाब शुक्रवार को भेज दिया है। इसके साथ-साथ कांग्रेस के झारखंड प्रभारी, संगठन प्रभारी व विधायक दल के नेता को भी जवाब भेजा है। इन्हें कोलकाता में 48 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: