- Sponsored -
ओटावा :कनाडा में मंकीपॉस्क संक्रमण के अब तक 1228 मामले सामने आये हैं।देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) ने इसकी पुष्टि की है।स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक इनमें ओंटारियो में 582 , क्यूबेक में 478, ब्रिटाश कोलंबिया में 129 , अल्बर्टा में 31, सस्केचेवान में तीन, युकोन में दो तथा न्यू ब्रंसविक, मैनिटोबा और न्यू ब्रंसविक में एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं।एजेंसी ने प्रांतों और क्षेत्रों में इम्वाम्यून वैक्सीन की एक लाख से अधिक डोज उपलब्ध कराये हैं । अब तक 60 हजार से अधिक लोगों को कम से कम एक डोज दिये जा चुके हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.