Live 7 Bharat
जनता की आवाज

क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 टीम से हो सकते है बाहर?

- Sponsored -

ठंड 1 2

रांची: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए अब भारतीय टी20 टीम के दरवाजे बंद नजर है। श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के को राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि इंडिया 2024 टी20 विश्व कप के लिए युवा टीम बनाने पर ध्यान दे रही है। हालांकि, उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम जरूर लिया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि 2024 में टी20 के लिए पूरी युवा टीम हो सकती है।

दरअसल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 के लिए आराम दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि सीनियर्स खिलाड़ी 50 ओवरों के विश्व कप पर ध्यान दे रहे हैं। जो इसी साल भारत में खेला जाएगा। गौरतलब हो कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल खिलाड़ियों में केवल हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं, जिन्होंने विश्व कप सेमीफाइनल में खेला। बाकी सभी यंग खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

- Sponsored -

कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद क्या कहा?

- Sponsored -

द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे मैच हारने के बाद कहा, ‘भारतीय टीम ने जो पिछला सेमीफाइनल (टी20 वर्ल्ड कप) खेला था, उसके सिर्फ 3-4 लड़के ही इस मैच (श्रीलंका के खिलाफ) की प्लेइंग-11 में खेल रहे हैं. हम अगले टी20 शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए बिल्कुल ही अलग स्टेज पर हैं. यही वजह है कि हमारी टीम पूरी तरह से युवा है और श्रीलंका जैसी मजबूत टीम के साथ खेलकर अच्छा अनुभव रहा है. इसमें अच्छी बात ये है कि हमारा पूरा ध्यान वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर है. ऐसे में टी20 ने हमें इन युवाओं को आजमाने का अच्छा मौका दिया है.’ 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: