- Sponsored -
कोडरमा: जिले में आज हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि, इस घटना में 19 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक राजधनवार से नवादा जा रही गौरव बस पहले तो लोकाई के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी । इस घटना के बाद गौरव बस के चालक ने बस को तेजी से भगाने का प्रयास किया । इस क्रम में लोकाई बाईपास के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जहां इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, वहीं बस में सवार 19 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायलों में अधिकांश लोग गिरिडीह से राजधनवार और कोडरमा के डोमचांच के रहने वाले बताए जाते हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.