- Sponsored -
पठानकोट (पंजाब) : भारत-पाकिस्तान सीमा पर बमियाल सेक्टर में शनिवार की रात करीब साढ़े 12 बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास किया। मुस्तैद 121 वाहिनी बीएसएफ बटालियन जवानों ने फायरिंग करके ड्रोन को वापस पाकिस्तान लौटने पर मजबूर कर दिया।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात पाकिस्तान के हैंडलर ड्रोन को भारत की सीमा में भेजने का प्रयास कर रहे थे। इसे बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग करके वापस जाने को मजबूर कर दिया। डीएसपी आॅपरेशन सुखराज सिंह ढिल्लों के मुताबिक बमियाल सेक्टर में बीएसएफ की (टिंडा फारवर्ड) शहीद सुभाष पोस्ट पर तैनात 121 बटालियन के जवानों ने शनिवार रात 12 बजे के बाद पिलर नंबर 13 के निकट पाकिस्तान की ओर से ड्रोन एक्टिविटी देखी। ड्रोन की मूवमेंट की 350 से 400 फीट ऊंचाई पर जजमेंट की गई। तुरंत एक्शन में आते हुए जवानों ने इंसास राइफल एवं एलएमजी से 46 राउंड फायर किए। दो रोशनी वाले बम भी छोड़े। जिसके बाद ड्रोन की आवाज सुनाई देना बंद हो गया।
- Sponsored -
Comments are closed.