Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन

अभिनेता अरुण बाली काफी समय से कुछ गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे

- Sponsored -

हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था,अरुण बाली पिछले कुछ समय से न्यूरोमस्कुलर डिसीज मायस्थीनिया ग्रैविस से जूझ रहे थे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे अरुण

 

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन,काफी समय से कुछ गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। अरुण बाली ने सुबह साढ़े 4 बजे मुंबई में अंतिम सांस ली

 

- Sponsored -

अपने करियर की शुरुआत 1991 में पीरियड ड्रामा ‘चाणक्य’ से की थी,इसके बाद दूरदर्शन के सीरियल ‘स्वाभिमान’ में नजर आए थे. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग की है,उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘सौगंध’ थी, जो साल 1991 में रिलीज हुई थी।

 

अरुण बाली ने टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे मशहूर और पॉपुलर सीरियलों में काम किया

 

- Sponsored -

सौगंध, यलगार, राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, राम जाने, पुलिसवाला गुंडा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, सत्या, शिकारी, हे राम, आंखें, जमीन, अरमान, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, बर्फी, ओह माय गॉड, पीके, यरलिफ्ट, बागी, केदारनाथ, पानीपत और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: