- Sponsored -
गायक अर्जुन कानूनगो फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत में कैमियो करते नजर आयेंगे।
- Sponsored -
ज़ी स्टूडियो की फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत में अलाया एफ के साथ करण मेहता अपना बॉलीवुड डेब्यू करने पूरी तरह तैयार हैं।अब फिल्म मेकर्स ने इस बात की घोषणा कर दी है कि गायक अर्जुन कानूनगो इस फिल्म में कैमियो करते हुए नज़र आएंगे।
अलाया एफ और करण मेहता अभिनीत ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ को हाल ही में इस साल माराकेच के जेमा एल फना स्क्वायर में प्रस्तुत किया गया था। इस फिल्म को अनुराग कश्यप के आधुनिक प्रेम पर आधारित बताया जा रहा है। यह फिल्म 03 फरवरी 2022 को रिलीज होगी।
- Sponsored -
Comments are closed.