बॉलीवुड अभिनेता पहुंचे धनबाद, भूमिगत खदान और परियोजना को देख हुए आश्चर्यचकित, कहा-मजा आ गया, रोमांच पैदा करने वाला रहा अनुभव
- Sponsored -
धनबाद/झरिया: बाॅलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली रविवार को धनबाद पहुंचे। जहां बीसीसीएल के भूमिगत कोयला खदान मुनीडीह और बस्ताकोला के राजापुर परियोजना पहुंच कोयला खदान को देखा,जिसको लेकर वे काफी उत्साहित दिखे। मजदूरों को जमीन के नीचे काम करता देख कुछ पल के लिए हक्के-बक्के रह गए। इस दौरान पत्रकारों से कहा की मजा आ गया, उनके लिए यह एक रोमांच पैदा करने वाला अनुभव रहा। जिसे समेट कर अपने साथ ले जायेंगे। मजदूरों के इस कार्य के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। वही कोयलाचंल की तरीफ करते हुए कहा कि यहां फिल्म जगत के लिए असीम संभावनाएं है। फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को कोयलांचल पर ध्यान केंद्रित कर फिल्में बनानी चाहिये। पूरे देश को यहां के अनुठे अनुभव से परिचित होना चाहिए। को फिल्म के जरिए संभव है। इस दौरान उनके साथ जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्वार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह उपस्थित थे।इससे पूर्व मुनीडीह पहुंचने पर जमसं के क्षेत्रीय सचिव सह दुबराजडीह पंचायत के मुखिया रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुनिडीह गेट पर गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं क्षेत्रीय जीएम जेएस माहापात्रा ने अपने कार्यालय में गर्मजोशी से आदित्य पंचोली व सिद्धार्थ गौतम का अभिनंदन किया। वही अभिनेता आदित्य राजापुर परियोजना में आग के बीच कोयला उत्पादन होता देख दंग रह गए। उन्होंने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मियों से कोयला उत्पादन के तकनीक तथा मशीन के बारे में जानकारी लिया। परियोजना व्यूपइंट से कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच को देखा। मौके पर बीसीसीएल के एरिया इंजीनियर(इएण्ड एम) आरआर करण,मैनेजर एसके पांजा, सीताराम राउत के अलावे संघ के मुखिया बिजेंद्र उर्फ बिजय पासवान,मुखिया प्रतिनधि विकास चौधरी,विजय प्रसाद,दीपक वाघेला,बामदेव सिंह, मुखिया विनोद सिंह,अजय सिंह,प्रीतम सिंह,बसंत नारायण सिंह,सुमित सिंह चौधरी,अजय सिंह,संजय सिंह,टिंकू भारद्वाज,चंदन सिंह,राहुल सिंह,मंटू चौधरी,आदित्य राय, विनोद सिन्हा,राज किशोर सिंह,चंदन मिश्रा, उदय सिंह,करण सिंह,तारा लाल सिंह पंकज सिंह, अमर भारद्वाज,वीके पांडेय,रंजीत सिंह सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.