Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बोकारो एसपी ने ईएसएल स्टील लिमिटेड के प्रेरणा सेन्टर का किया दौरा

- Sponsored -

बोकारो:भारत के युवाओं को सशक्तत बनाने तथा स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के प्रयास मे चंदन कु. झा, एसपी बोकारो ने सीएसआर शिक्षा परियोजना प्रेरणा के तहत चल रहे वेदांत ईएसएल एक्सेल 30 केंद्र का दौरा किया। वेदांता ग्रुप की कंपनी और मुख्य राष्ट्रीय स्टील प्लेयर ईएसएल स्टील लिमिटेड के सीईओ एन एल वट्टे, पुरुषोत्तम सिंह, उप एसपी, आशीष रंजन, प्रमुख सीएसआर, संजय सिन्हा, डीजीएम, ईआर एंड पीआर, और टीम सीएसआर दौरे के दौरान उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान एसपी बोकारो ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें भविष्य में सफलता की महान ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया े ईएसएल सीएसआर परियोजना के आधार पर चुने गए 60 छात्रों को इस केंद्र के माध्यम से रेलवे, बैंकिंग, एसएससी आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में एक वर्ष के लिए योग्य संकायों द्वारा कोचिंग प्रदान की जाएगी।एन एल वट्टे, सीईओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड ने कहा “मैं श्री चंदन का धन्यवाद करना चाहता हूँ की उन्होंने अपना कीमती समय निकला और हमारे साथ इन् होनहार बच्चो को प्रेरित करने में हमारा साथ दिया े हमारी सीएसआर टीम देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर संभव प्रयास कर रही है और हम ऐसे ही देश को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । मुझे इन् सभी बच्चो में भारत का कल दिखता है और मै आशा करता हु की ये हर मुकाम को हासिल कर पाए ।आयोजन के बाद श्री चंदन ने वेदांत ईएसएल तीरंदाजी अकादमी का भी दौरा किया और युवा तीरंदाजों को अपने सपनों के लिए कड़ी मेहनत करने और सभी को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया।
:==========

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.