- Sponsored -
बोकारो: जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में पेटरवार रांची – बोकारो मार्ग पर आज तड़के भीषण सड़क हादसे में चार युवक की मौत हो गयी तथा छह अन्य गंभीर रूप से घाय हो गए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बेरमो) सतीश चन्द्र झा ने आज यहां बताया कि दो आॅटो में सवार होकर कुछ युवक पारसनाथ से पिकनिक कर लौट रहे थे। सभी युवक अपने गांव के पिकट पेटरवार में रांची – बोकारो उच्च पथ के किनारे आॅटो से उतर रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आॅटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी ।
श्री झा ने बताया कि हादसे में आॅटो सवार चार युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी । जो आॅटो से उतर रहे थे उनमें छह की हालत चिन्ताजनक है जिसका इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल जारी है। अन्य घायल खतरे से बाहर है । उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से ट्रक को चिन्हित कर लिया गया है। वीडियो से ऐसा लगता है कि जानबूझ कर आॅटो रिक्शा को टक्कर मारी गयी है। ट्रक चालक पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.