- Sponsored -
औरंगाबाद: जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को दो महिलाओं का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर अब्दुलपुर एवं कर्मी गांव के बीच एक अर्ध निर्मित मकान से दो महिलाओं का शव बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि जहरीला पदार्थ खाने से दोनों महिलाओं की मौत हुयी है। मौके से खाने की सामग्री, दो कोल्ड ंिड्रक की बोतल, मोबाइल फोन बरामद की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गया जिला निवासी ममता देवी (52) और उसकी पुत्री पूजा कुमारी (32) के रूप में की गयी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.