बीएनएस के बच्चों ने गरीब और असहाय लोगों को कराया निःशुल्क भोजन
छात्रों ने पॉकेट खर्च से शुरू किया बंसीवाला सेवा सदन अभियान
- Sponsored -
गिरिडीह- बीएनएस डीएवी के छात्रों ने आज एक नेक कार्यक्रम की शुरुआत की है। बच्चों ने आज शहर के टावर चौक पर गरीब और असहाय लोगो को निःशुल्क भोजन करवाया। इन छात्रों ने बंसीवाला सेवा सदन कार्यक्रम की सुरुवात आज से की है। इस अभियान में सभी छात्रों ने अपने पॉकेट खर्च के लिए मिलने वाली राशि को बचा कर गरीब और असहाय लोगो को हर माह निःशुल्क भोजन कराने का बीड़ा उठाया है।
- Sponsored -
कहने में तो ये छोटे छोटे बच्चे हैं पर जिस तरह का नेक काम आज से इनलोगो ने शुरू किया है, उस से यही कहा जा सकता है कि जज्बा हो तो कुछ भी कर सकते हैं। जो पॉकेट मनी इन बच्चो को परिवार के तरफ से दी जाती है उस पॉकेट मनी से अपनी इच्छाओं को कम कर के गरीब और असहाय लोगो की सेवा करने का बीड़ा आज से इन छात्रों ने उठाया है। लीडर विपुल पांडेय व कोलीडर आदित्य अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम हर महीने चलेगा, और लोगो का सहयोग मिलेगा तो इसे हर सप्ताह किया जाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.