- Sponsored -
वाशिंगटन:अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्ल्ािंकन ने इजरायल के विदेश मंत्री यायर लैपिड के साथ ईरान और फिलीस्तीन से संबंधित मुद्दों को लेकर चर्चा की। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी है।
श्री प्राइस ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विदेश मंत्री एंटनी जे ब्ल्ािंकन ने आज इजरायल के विदेश मंत्री और वैकल्पिक प्रधानमंत्री यायर लैपिड के साथ बात की। दोनों नेताओं ने ईरान द्वारा उत्पन्न खतरों को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री ब्ल्ािंकन ने इजरायल की सुरक्षा के दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। श्री ब्ल्ािंकन और श्री लैपिड ने इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दों को लेकर भी चर्चा की।’’ श्री प्राइस के अनुसार, श्री ब्ल्ािंकन ने एक दिन पहले फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर देशों के समाधान के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने फिलिस्तीनी लोगों के साथ अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने के महत्व के साथ-साथ फिलिस्तीनियों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर चर्चा की।
- Sponsored -
Comments are closed.