- Sponsored -
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव अगले सप्ताह एक बैठक कर सकते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने यह जानकारी दी है।
द वांिशगटन पोस्ट के एक रिपोर्टर ने ट्वीट कर कहा कि रूसी पक्ष ने बैठक की तारीखों का प्रस्ताव किया था और श्री बिलंकन ने इसे स्वीकार कर लिया है।
श्री प्राइस ने गुरूवार देर रात कहा, ‘‘बिलंकन ने आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपनी टिप्पणी में उल्लेख करते हुए कहा कि हम मानते हैं कि इस संकट के समाधान का एकमात्र कूटनीति और बातचीत से हो सकता है। उन्होंने अगले सप्ताह यूरोप में रूस के विदेश मंत्री लावरोव से मिलने का प्रस्ताव रखा था। रूस की ओर से अगले सप्ताह के आखिर में तिथियों का प्रस्ताव किया, जिसे हम स्वीकार कर रहे हैं, बशर्ते रूस यूक्रेन पर हमला न करे।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ समन्वय का प्रयास जारी रखेगा। साथ ही नाटो-रूस परिषद और ओएससीई के जरिए मास्को के साथ गतिविधियों को आगे बढ़ाएगा।
- Sponsored -
Comments are closed.