Live 7 Bharat
जनता की आवाज

भाजमो जमशेदपुर में बनायेगा डॉ मुखर्जी का स्मारक

- Sponsored -

जमशेदपुर। भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन बारीडिह विधानसभा कार्यालय में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव नें किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय उपस्थित हुए। इस दौरान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पअर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और कार्यालय परिसर में अशोक वृक्ष लगाया गया। विधायक सरयू राय नें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को स्मरण करते हुए इतिहास में डॉ मुखर्जी की जीवनी पर अवर्णित बातो को रखा। श्री राय नें कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रख्यात शिक्षाविद, महान चिंतक और एक उत्कृष्ट बैरिस्टर समेत देश के प्रथम उद्योग मंत्री थे किंतु जमशेदपुर एक ओद्योगिक नगरी होने के बावजूद उनकी स्मृति में एक भी स्मारक अथवा भवन यहाँ नहीं है। जिसके पश्चात भाजमो नें प्रस्ताव पारित किया जल्द जिला प्रशासन और टाटा स्टील के अधिकारियों से मिलकर डॉ मुखर्जी के स्मारक निर्माण कि मांग करते हुए प्रस्ताव सौंपा जाएगा और स्थल चयन सहित अन्य प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन भाजमो जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन एवं धन्यवाद ज्ञापन बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह नें किया। इस दौरान रामनारायण शर्मा, अजय सिंह, मंजू सिंह, बंदना नामता, राजेश कुमार झा, विकाश गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, भागवत मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: