- Sponsored -
हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया है कि तेलंगाना में अगले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनेगी।
श्री शाह ने आज शाम मुनुगोड़े में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने राज्य में प्रत्येक माह तीन हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देने तथा हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने जैसे जनता से किये गये वादों को पूरा नहीं किया है और न ही किसी दलित को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का अपना वादा निभाया। उन्होंने जोर दिया कि अगर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो केसीआर केटी रामाराव को मुख्यमंत्री बनायेंगे , ना कि किसी दलित को।
उन्होंने दावा किया कि मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के राजगोपाल रेड्डी के जीतने के बाद टीआरएस सरकार को अगले विधानसभा चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकने की राह बन जायेगी। टीआरएस सरकार द्वारा 17 सितंबर को आधिकारिक तौर पर तेलंगाना मुक्ति दिवस नहीं मनाये जाने की आलोचना करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले विधानसभा चुनावों में भाजपा के सत्ता में आने पर इसे एक आधिकारिक कार्यक्रम के रूप में मनाया जायेगा।
श्री शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री ‘दलित बंधु’ योजना की घोषणा को लेकर सवाल उठाया कि कितने दलितों को 10 लाख रुपये दिये गये। उन्होंने कहा कि केसीआर ने भूमिहीन दलितों को तीन एकड़ जमीन और आदिवासियों को जमीन देने का वादा किया था, लेकिन वह इसे भी पूरा कर पाने में विफल रहे।
- Sponsored -
Comments are closed.