- Sponsored -
चेन्नई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से नाता तोड़ लिया और राज्य में 19 फरवरी को होने वाले शहरी स्थनीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया।
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आगामी शहरी निकाय चुनाव अकेले लड़ने की बात कहते हुए कहा कि अन्नाद्रमुक के साथ राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन जारी रहेगा और अन्नाद्रमुक केंद्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की सहयोगी रहेगी। निकाय चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टी के बीच कई दौर की बैठकें हुयीं, लेकिन बात नहीं। इसके बाद भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ने के फैसला लिया।
- Sponsored -
भाजपा ने राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के साथ ही उन क्षेत्रों में अधिक सीटों की मांग रखी थी, जिन क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ मजबूत है। अन्नाद्रमुक ने हालांकि सख्त रूख अख्तियार किया और भाजपा की मांग मानन से इन्कार कर दिया।
श्री अन्नामलाई ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
- Sponsored -
उन्होंने कहा, ‘‘शहरी स्थानीय चुनाव में भाजपा के अकेले लड़ने का मतलब यह नहीं समझा जाना चाहिए कि पार्टी का अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन टूट गया । अन्नाद्रमुक केंद्र की भाजपा-राजग गठबंधन सरकार का हिस्सा बनी रहेगी।’
- Sponsored -
Comments are closed.