Live 7 Bharat
जनता की आवाज

विनय जांगिड़ शर्मा की मेहनत लाई रंग, नीमच मंदसौर में जल्द घोड़ारोज की समस्या से मिलेगा छूटकारा

- Sponsored -

पर्यावरण प्रेमी विनय जांगिड़ शर्मा की मेहनत आखिरकार रंग लाई। आम जनमानस की हर समस्या में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पर्यावरण विभाग के सदस्य विनय जांगिड़ शर्मा ने किसानों की बात मध्य प्रदेश के किसान हितेशी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाई, सीएम ने आनन- फानन में घोड़ारोज को पकड़ कर अभयारण्य में छोड़ने का निर्देश दे दिया है। अब जल्द ही नीमच मंदसौर सहित आसपास के इलाके के लोगों को इनसे छुटकारा मिल जाएगा, घोड़ारोज को पकड़ने के लिए वन विभाग इनकी अधिक आबादी वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने का कार्य कर रहा है. इस प्रक्रिया के बाद युद्धस्तर पर इनको हटाने का काम शुरु हो जाएगा।

- Sponsored -

इस मामले पर विनय जांगिड़ शर्मा ने सीएम का आभार प्रकट किया साथ ही मंदसौर की जनता के साथ हर वक्त खड़े रहने की बात कहीं। आपको बता दे कि विनय जांगिड़ शर्मा पीएम मोदी के सपने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को धरातल पर उतारने में भी जुटे हुए हैं अब तक। लाख से भी ज्यादा कपड़े से बने थैले वे बांट चुके हैं और साथ ही हर घर तुलसी मुहिम को भी आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं इन दोनों मुद्दिमों में उन्हे क्षेत्रवासियों को पूरा समर्थन मिल रहा है मंदसौर के कई इलाकों में अब कपड़े से बने शैलों का प्रयोग हो रहा है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: