- Sponsored -
चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर पुल पर नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को बराकर के तेल व्यवसायी सुरेश डालमिया के पुत्र सोनू डालमिया व मुंशी गोपाल प्रसाद के साथ मारपीट कर 4 लाख 70 हजार रुपये छीन लिये और भाग खड़े हुए। भुक्तभोगी द्वारा मामले की शिकायत चिरकुंडा पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
- Sponsored -
बराकर से चिरकुंडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया आ रहे थे तेल व्यवसायी:-
- Sponsored -
सूचना के अनुसार सोमवार को दिन के लगभग 12 बजे तेल व्यवसायी सोनू डालमिया अपने मुंशी गोपाल प्रसाद के साथ 4 लाख 70 हजार रुपये लेकर बाइक पर सवार हो बराकर से चिरकुंडा स्थित बैंक आफ इंडिया आ रहे थे। ठीक इसी बीच चिरकुंडा पुल पर लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी पीछे से आ धमके और दोनों को मारपीट कर सारे रुपये छीन चिरकुंडा की ओर भाग निकले।घटना के बाद हाताश भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना के इस संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार बताया कि लगभग 4 लाख 70 हजार रुपए की छिनतई की सूचना मिली है,छानबीन की जा रही है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Sponsored -
Comments are closed.