Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बिहार में मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण का लाभ, सरकार ने किया गजट प्रकाशित 

बिहार सरकार ने आरक्षण की सीमा में 15 फीसदी आरक्षण का इजाफा किया है। 

- Sponsored -

न्यूज़ डेस्क
बिहार में अब 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। बिहार सरकार ने इसके लिए अब गजट भी प्रकाशित कर दिया है। शिक्षण संस्थानों और नौकरी में अनुसूचित जाति ,जनजाति ,ईबीसी और ओबीसी को 75 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। आज मंगलवार से इसे लागू कर दिया गया है। बिहार सरकार ने आरक्षण की सीमा में 15 फीसदी आरक्षण का इजाफा किया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

बता दें कि बिहार सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पेश किया था। 9 नवंबर को इसे दोनों सदन से पास किया गया था।  इसमें आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 75 फीसदी करने का प्रावधान था। इस बिल को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया था। दिल्ली से लौटते ही राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने रिजर्वेशन बिल-2023 पर अपनी मुहर लगा दी।

 

bihar cm

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7 नवंबर को सदन में घोषणा की थी कि बिहार में आरक्षण के दायरे को बढ़ाया जाएगा।  बिहार में 60 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को बढ़ाकर 75 फीसदी करने का ऐलान सीएम ने किया था। इस ऐलान के तुरंत बाद ही नीतीश कुमार ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी। ढाई घंटे के भीतर ही कैबिनेट ने आरक्षण के दायरे को बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद 9 नवंबर को दोनों सदनों से इसे पारित किया गया था।

 

बिहार में बिल के लागू होने के बाद एससी को 20 फीसदी, एसटी को 2 फीसदी, अति पिछड़ों को 25 फीसदी और पिछड़े वर्ग को 18 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाला 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान लागू रहेगा। शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरी में पिछड़े, दलित और महादलित को इस आरक्षण का लाभ मिलेगा। इस वर्ग के छात्रों को सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में इसका फायदा होगा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: