Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बिहार: लुटेरा गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Sponsored -

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पुलिस को रविवार को बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस ने नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पंप, सीएसपी, होटल और ढाबा में लूटपाट करने वाले छह हाइवे लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार हथियार, आठ कारतूस, चरस, फाइटर, कार, बाइक और छह मोबाइल बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अपराधियों में दो इंजीनियरिंग के छात्र भी शामिल हैं। पुलिस की इस सफलता के बाद गोपालगंज के अलावा सीवान और छपरा जिले की पुलिस ने राहत की सांस ली है।

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए हाइवे लुटेरे गोपालगंज, सीवान और छपरा में नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे किनारे पेट्रोल पंप, सीएचसी व ढाबा-होटल में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पिछले दो महीने से लगी हुई थी।

हाल के दिनों में अपराधियों ने हथुआ, उचकागांव, बरौली, सिधवलिया, सीवान के भगवानपुर, बसंतपुर, छपरा के गरखा व तरैया थाना क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। शनिवार की शाम ये सभी अपराधी एक कार और दो बाइक पर सवार होकर बरौली थाना क्षेत्र में लूटपाट करने पहुंचे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही इलाके को सील कर वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान सभी अपराधी पकड़े गये।

- Sponsored -

गिरफ्तार अपराधियों में बरौली थाने के सरफरा तिवारी टोला निवासी सुरेंद्र पांडेय का पुत्र पिंटू कुमार, सिधवलिया थाने के शेर गांव के अखिलेश्वर राय का पुत्र उज्जवल कुमार, उचकागांव थाने के महैचा गांव के राजेश प्रसाद का पुत्र विक्की उर्फ अरभ श्रीवस्तव, थावे थाने के फुलुगनी बीचला गांव के राजेश राम का पुत्र रोहित राम, मीगरंज थाने के बरइपट्टी गांव के दिनेश राम का पुत्र सुजीत कुमार तथा औरंगाबाद जिले के जमहोर थाने के मोर डिहरी गांव निवासी अमिताभ बच्चन पासवान का पुत्र अभिषेक कुमार शामिल है।

- Sponsored -

अपराधियों ने बताया कि नवबंर 2020 से उन्होंने अपराध शुरू किया। पहली बार उचकागांव थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें उज्जवल कुमार, उसके साथी अभिषेक कुमार तथा विक्की कुमार उर्फ आरव श्रीवास्तव शामिल थे। इस वारदात के बाद बरौली थाना क्षेत्र में चार मार्च को अपराधिक घटना को अंजाम दिया। उसके बाद जुलाई और अगस्त महीने में ताबड़तोड़ अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया।

गोपालगंज के सिधवलिया, बरौली, हथुआ, उचकागांव, सीवान के भगवानपुर, बसंतपुर छपरा के गरखा, तरैया थाने में अपराधिक मामला दर्ज है। एसपी आनंद कुमार के मुताबिक पेट्रोल पंप, सीएसपी, हाइवे किनारे होटल व ढाबा को अपराधी निशाना बना रहे थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.