Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बालू माफिया ने दारोगा को ट्रक से रौंदा, शिक्षा मंत्री बोले ये घटनाएं आम बात है

दारोगा की मौत पर शिक्षा मंत्री ने दिया विवादित बयान

- Sponsored -

बिहार के जमुई में बालू माफिया द्वारा ट्रक से कुचलकर की गई दारोगा की मौत के मामले में शिक्षा मंत्री ने हैरान करने वाला बयान दिया है. उन्होनें कहा कि ऐसी छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं. जिसके बाद विपक्ष अब शिक्षा मंत्री के बयान की जमकर आलोचना कर रहा है। जमुई सांसद चिराग पासवान ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, “मुख्यमंत्री जी, राज्य में बालू तस्करों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में सवाल आपके नेतृत्व पर भी उठते हैं कि क्या ये सब आपके संरक्षण में हो रहा है? और नहीं तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए. अवैध बालू खनन से कहीं नदी में डूबने से मौत हो रही है तो कहीं अनियंत्रित वाहन सुरक्षाबलों को कुचल रहे हैं. जरूरी है कोई ठोस कदम उठाकर बिहारियों की जान बचाई जाए.”

 

- Sponsored -

बालू माफिया द्वारा दारोगा की हत्या पर शिक्षा मंत्री के विवादित बोल

 

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, ये कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई बार अन्य राज्यों में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. यूपी और मध्य प्रदेश का यही हाल है। ये अपराध है, कानूनी तरह से दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. अपराधी हैं तो ऐसी घटनाएं समय समय पर होती रहती हैं. कानून उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्हें पकड़कर जेल में डाला जायेगा. मृतक दारोगा बिहार ही नहीं, देश के लाल हैं.

 क्या है पूरी घटना

 

जमुई में मंगलवार सुबह दारोगा प्रभात रंजन कुछ पुलिसकर्मियों के साथ जमुई के गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवर पुल के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी उसी बीच वहां से बालू से भरा ट्रक गुजरने लगा। पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रूकने का इशारा किया तो, ट्रक चालक ने वाहन की स्पीड और भी ज्यादा तेज कर दी और पुलिसकर्मियों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में दारोगा प्रभात की मौत हो गई। जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: