Live 7 Bharat
जनता की आवाज

प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ बिहार में संपन्न हुआ बिजली महोत्सव

- Sponsored -

पटना: आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए बिहार में छह दिवसीय बिजली महोत्सव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ आज समापन हो गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा 25 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक बिहार के 38 जिले सहित देश के 773 जिलों में मनाए जा रहे बिजली महोत्सव का समापन आज प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ हुआ। इस दौरान श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंंिसग के माध्यम से 5200 करोड़ रुपये से अधिक की देश की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया । साथ ही विद्युत क्षेत्र के लिए पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना का भी शुभारंभ किया।
एनटीपीसी की ओर से प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम का अयोजन पटना के ऊर्जा सभागार में किया गया। इस दौरान श्री मोदी ने केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह की उपस्थिति में अपने संबोधन में कहा कि अगले 25 वर्षों में देश की प्रगति को गति देने में ऊर्जा और विद्युत क्षेत्र की बहुत बड़ी भूमिका है। ऊर्जा क्षेत्र की मजबूती ईज आॅफ डूइंग बिजनेस के लिए जरूरी है और ईज आॅफ लिंिवग के लिए उतना ही अहम है।
श्री मोदी ने कहा, ‘‘राज्यों पर एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। मेरा उनसे आग्रह है कि वे जितना जल्दी संभव हो सके सब क्लीयर करें। साथ ही उन कारणों पर भी ईमानदारी से विचार करें कि जब देशवासी ईमानदारी से अपना बिजली का बिल चुकाते हैं, तब भी कुछ राज्यों का बार-बार बकाया क्यों रहता है। पिछले आठ वर्षों में देश में लगभग एक लाख 70 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता जोड़ी गई है। वन नेशन वन पावर ग्रिड आज देश की ताकत बन चुका है। पूरे देश को जोड़ने के लिए लगभग एक लाख 70 हजार सर्किट किलोमीटर पारेषण लाइन बिछाई गईं हैं।’’ इस अवसर पर बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) सह बिजली महोत्सव के राज्य नोडल अधिकारी सीतल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा बिजली महोत्सव के दौरान बिहार के सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों की उपलब्धियों के साथ-साथ ऊर्जा क्षेत्र के आने वाले लक्ष्यों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने पिछले कुछ वर्षों से बिजली के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास में उल्लेखनीय योगदान में लिए ऊर्जा परिवार के सभी सदस्यों को बधाई भी दी।
इस लाईव कार्यक्रम में बिहार के ऊर्जा मंत्री श्री यादव, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री हंस, एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1) सह बिजली महोत्सव के राज्य नोडल अधिकारी श्री कुमार के साथ ही नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रभाकर, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, एनटीपीसी के समीरन सिन्हा राय, जे. साहू, विश्वनाथ चन्दन, अनुराग सिन्हा के अलावा एनटीपीसी, विद्युत मंत्रलाय के अन्य संस्थानों, ऊर्जा विभाग, पेसू के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय स्कीमों के लाभार्थियों भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम से लाईव जुड़ने के लिए पटना के अलावा बिहार के चार जिले भोजपुर, नालंदा, सुपौल और मुजफ्फरपुर को शामिल किया गया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: